¡Sorpréndeme!

Ujjain Demolition Drive: उज्जैन की Begum Bagh Colony में क्यों मचा बवाल | Anti Encroachment Drive

2025-05-23 31 Dailymotion

Anti Encroachment Drive in Ujjain: उज्जैन (Ujjain) में मुस्लिम बहुल इलाके में बुलडोजर एक्शन हुआ। उज्जैन नगर निगम (Ujjain Nagar Nigam ) और उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) की टीम ने मुस्लिम बहुल इलाके से अवैध अतिक्रमण हटाया। कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन ने बेगम बाग कॉलोनी (Begum Bagh Colony) में अभियान चलाया । इस कार्रवाई के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और सड़क पर धरना देकर बैठ गए। हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) के सीईओ संदीप सोनी (CEO Sandeep Soni) ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले, उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) ने 28-30 ऐसी संपत्तियों की पहचान की थी, जहां लीज की शर्तों का उल्लंघन किया गया था।

#illegalencroachmentremovedinujjain #ujjainencroachment #illegalencroachment #encroachmentremoval #antiencroachmentdriveinujjain #ujjain

~CO.360~HT.408~ED.108~GR.124~